गाजीपुर : जिले में स्वास्थ्य सुविधा दुरूस्त करने को सीडीओ ने ली बैठक, अनुपस्थित रहने वाली सीएचओ का वेतन काटने का निर्देश



गाजीपुर। जिले के विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना, दवा व ड्रॉप बैक की सुविधा, ओपीडी सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही ओपीडी का संचालन व नियमित रूप से सीएचओ व एएनएम की उपस्थिति का निर्देश दिया। कहा कि सभी सीएचसी व पीएचसी पर सीसीटीवी कैमरों का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखा जाए। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता को बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवतियों के संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, दवा व ड्रॉप बैक की सुविधा के साथ 48 घण्टे रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना व इसके तहत प्रसूता व आशा का भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, टीबी रोग एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कहा कि जन्म प्रमाण पत्र को सही ढंग से जारी किया जाए। बताया कि ये निःशुल्क सुविधा है और इसमें कोई भी धनराशि किसी भी लाभार्थी से मांग करने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसी भी सीएचओ के अनुपस्थित होने पर सीएमओ को तत्काल उसका वेतन रोकने का निर्देश दिया।