गाजीपुर : अगले 14 दिनों तक सरकारी स्तर पर मनेगी बाबा साहेब की जयंती, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनी जयंती



गाजीपुर। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की जयंती सोमवार को भीमराव अंबेडकर जयंती, हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान, टैगलाईन के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी स्तर पर 14 से आगामी 28 अप्रैल तक चलने वाले 15 दिवसीय इस कार्यक्रम उत्सव का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कहा कि बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। उनका विचार था कि सभी को समान अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बनें। सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें याद किया। डीएम ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके बताए गए विचारों पर हम चलें। कहा कि बाबा साहब ने समाज को एक समान जोड़ने का कार्य किया है। भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए, सभी को बराबर का समान, अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए। कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में अनेक बाधाओं व कष्टों को सहा किंतु कभी भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अस्पृश्यता व भेदभाव का कड़ा विरोध किया। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, पीडी राजेश यादव, डिप्टी कलेक्टर द्वय चन्द्रशेखर यादव व आशुतोष कुमार मौजूद रहे।
इसी क्रम में सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई। जहां पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें सामाजिक समरसता, समानता की प्रतिमूर्ति व संविधान निर्माता बताते हुए उनके जीवन संघर्ष एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एसपी ग्रामीण, सीएफओ, प्रतिसार निरीक्षक आदि रहे।
इसी क्रम में जिले के मेडिकल कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा आदि रहे।

