जखनियां : धन के अभाव में मेरिटधारी छात्रा नहीं ले पाई अपने प्रमाणपत्र, उसी के प्रमाणपत्र पर महिला ने फर्जी ढंग से हासिल की आंगनवाड़ी में नौकरी, मुकदमा दर्ज



जखनियां। आंगनवाड़ी भर्ती में हुई धांधलियां अब एक के बाद एक सामने आ रही हैं। दुल्लहपुर में सिपाही की पत्नी पर फर्जी ढंग से प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी पाने का मुकदमा दर्ज ही हुआ था कि क्षेत्र के सुल्तानीपुर में आंगनवाड़ी सहायिका पद पर भर्ती में बड़ा खेल सामने आया है। जहां पर किसी और के शैक्षिक दस्तावेजों पर किसी और ने नौकरी हासिल कर ली। इस मामले में जांच के बाद सीडीपीओ ने भुड़कुड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जखनियां के सीडीपीओ वीरूमणि ने भुड़कुड़ा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर उन्होंने जांच की तो पता चला कि सुल्तानीपुर निवासिनी संगीता यादव पत्नी मुन्नीलाल यादव ने मऊ जिले में रहने वाली अच्छी मेरिट वाली एक छात्रा के हाईस्कूल व इंटर के प्रमाणपत्रों को हासिल कर लिया। अच्छे मेरिट के आधार पर उसके दस्तावेज पर फर्जी तरीके से नौकरी भी हासिल कर ली। पड़ताल करने पर पता चला कि ये दस्तावेज कॉलेज से ही आउट होने की संभावना है। क्योंकि पूरी फीस न जमा करने के चलते उक्त छात्रा को उसके कॉलेज ने उसके अंकपत्र व प्रमाणपत्र नहीं दिए थे। ऐसे में वो संगीता देवी तक कैसे पहुंचे, इसमें कॉलेज की ही भूमिका नजर आ रही है। वहीं इस मामले में कॉलेज के बाबू द्वारा इन प्रमाणपत्रों के आधार पर संगीता को नौकरी दिलाने का मामला भी सामने आ रहा है। बहरहाल, पुलिस ने सीडीपीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।