गाजीपुर : कुख्यात शकील गैंग के सदस्य की साढ़े 18 लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क, दर्ज हैं गैंगस्टर सहित कई मुकदमे





गाजीपुर। सदर पुलिस ने कुख्यात शकील उर्फ मुन्ना गैंग के सदस्य की 18 लाख 71 हजार 500 रूपए की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया और वहां मुनादी कराते हुए सरकारी बोर्ड लगवा दिया। थानाक्षेत्र के जेरी कलां सट्टी मस्जिद निवासी शकील गैंग के सदस्य बेलाल कुरैशी उर्फ बेलाल अहमद की अवैध कमाई से अर्जित की गई करीब साढ़े 18 लाख रूपए कीमत की बेनामी संपत्ति थी। बदमाशों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने आदेश पारित किया। जिसके बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मुनादी कराकर उक्त बेनामी संपत्ति को कुर्क कर दिया और वहां सरकारी बोर्ड लगा दिया। उक्त बदमाश पर पूर्व में पशु क्रूरता निवारण अधिनियिम सहित गोहत्या, गैंगस्टर आदि मुकदमे दर्ज हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीपीआईएएफ ने कराया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड-2025 का आयोजन, कई क्षेत्रों में उम्दा कार्य करने वाली देश की कई हस्तियों को मिला अवार्ड
सैदपुर : उचौरी में 2 युवकों की दिनदहाड़े हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने मारी 2 गोली, सिपाही से पिस्टल छीन करने लगा था फायरिंग >>