मरदह : आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, लोगों ने बरसाए फूल



मरदह। आरएसएस के तत्वावधान में बुधवार को पूरे क्षेत्र में पथ संचलन किया गया। इस दौरान आरएसएस के गणवेश में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक नगाड़ा आदि बजाते हुए पूरे क्षेत्र में पथ संचलन किया। कस्बा स्थित पुराने डाकघर से शुरू होकर स्वयंसेवक बाजार, थाना आदि से होते हुए पीएन इंटर कॉलेज में पहुंचे, जहां बौद्धिक का आयोजन किया गया। पथ संचलन के दौरान रास्ते में लोग छतों से फूल बरसा रहे थे। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी साथ चल रहे थे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज