गाजीपुर : सक्षम गाजीपुर ने जिले में आरजे शंकरा अस्पताल से लगवाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 600 लोगों ने उठाया लाभ





गाजीपुर। नगर के चीतनाथ घाट स्थित आर्य समाज मंदिर में सक्षम गाजीपुर के तत्वावधान में वाराणसी के प्रसिद्ध आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पारसनाथ राय ने किया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र से जुटे लोगों का वाराणसी से आई अनुभवी टीम ने नेत्र परीक्षण किया। शिविर का करीब 600 लोगों ने लाभ उठाया। अधिकांश को दवा दी गई तो करीब 250 लोगों को चश्मा दिया गया। वहीं 5 लोगों की समस्या विकट होने पर उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया गया और कुछ को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आरजे शंकरा अस्पताल में रेफर किया गया। इस मौके पर आरएसएस के जयप्रकाश, दिलीप वर्मा, निर्गुण दास, रासबिहारी राय, शमशेर सिंह, अमित रघुवंशी, शंकर पांडे, अमित रघुवंशी, विनय कुशवाहा, अनिल बिंद, मनोज जायसवाल, लक्ष्मीकांत मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, लोगों ने बरसाए फूल
गाजीपुर : एक झटके में 11 थानों के बदल गए थानेदार, कुल 17 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला >>