सैदपुर : गैबीपुर सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनी अंबेडकर जयंती, भितरी में तो 8 ग्राम पंचायतों ने एक साथ निकाली प्रभातफेरी



सैदपुर। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सोमवार को क्षेत्र के भितरी में एक साथ 8 ग्राम पंचायतों ने प्रभातफेरी व जुलूस निकाला, जिसमें हजारों की संख्या में लोग रहे। इस दौरान प्रभातफेरी में भितरी, सियावां, एकावस पट्टी, आगापुर, ईशनपुर, बबुरहनी आदि गांवों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और जय भीम, बाबा साहब अमर रहें आदि के नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं एवं बहुजन समाज बेहद उत्साह व उमंग के साथ नारे लगाते हुए चल रहा था। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भारी संख्या में चल रहे थे। सोमवार की सुबह से दोपहर 1 बजे तक चले जुलूस के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से अंबेडकरवादियों ने जयंती मनाया। जुलूस में शामिल विवेक सिंह ने कहा कि बाबा साहब की ही देन है कि हमारा देश एक सुचारू व व्यवस्थित संविधान से संचालित हो रहा है। कहा कि संविधान ने देश के हर व्यक्ति को जीने का अधिकार दिया है। कहा कि बाबा साहब ने शोषितों, वंचितों, गरीबों, मजलूमों सहित सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए संविधान को लिखा। इस मौके पर संतोष भारती, दुर्गा प्रसाद, जयप्रकाश, सोनू, अमन, श्रीकांत, मनीष आदि रहे।
औड़िहार। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को जहां सरकारी तंत्र द्वारा बेहद धूमधाम से मनाया गया। वहीं निजी स्तर पर भी लोगों ने बेहद धूमधाम से बाबा साहब की जयंती मनाई। इस दौरान जयंती के मौके पर सोमवार को क्षेत्र के गैबीपुर में बेहद धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क पुस्तकालय व पुनर्वास समिति के तत्वावधान में सोमवार को गाजेबाजे के साथ विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी गैबीपुर स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा से शुरू होकर करमपुर से भदैला होते हुए घोघवां से भभौरा, दिनौरा, अमेंदा, अनौनी, लाढ़ा, डढ़वल, दरबेपुर, डगरा, सिधरा, डहन से सैदपुर होते हुए औड़िहार पहुंची, जहां उसका समापन किया गया। इस दौरान पूरे रास्ते भर बाबा साहब अमर रहें, जय भीम के नारे गूंज रहे थे। दिनेश राम ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर संविधान के निर्माता और महान समाज सुधारक थे। उनकी बदौलत ही आज हमें हमारे अधिकार मिल सके हैं। इस मौके पर राज भारती, चंद्रशेखर राम, डॉ. विक्रम कुमार, जितेंद्र मानव, टीपू सुल्तान, रमेश प्रजापति, किशन मौर्य, बनारसी, समिति अध्यक्ष रविंद्र राम, राजकुमार, आयुष रत्न आदि रहे।
इसी क्रम में सपा के जिला सचिव अदनान खान ने बाबा साहब की जयंती के मौके पर भितरी बाजार में लोगों को जलपान कराया। वो गुजरने वाले सभी लोगों को जलपान करा रहे थे। कहा कि आज का दिन काफी खुशी का है। आज ही के दिन देश के महान सपूत ने जन्म लिया था। इस मौके पर शिबू खान, इमरान खान, पिंटू मोदनवाल, कलाम आदि रहे।


