भीमापार : ‘कभी रिटायर नहीं होते हैं शिक्षक’ इस कथन के साथ एक साथ 3 शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई





भीमापार। क्षेत्र के पंचरूखवा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय में कार्यरत रहे प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत हुए शिक्षक ओमप्रकाश राम, नन्दलाल सिंह व जनार्दन सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। बतौर मुख्य अतिथि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष वंशवाद यादव ने कहा कि बच्चे जहाँ राष्ट्र के धरोहर हैं, वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी। इसके बाद सभी ने तीनों शिक्षकों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र, रामायण, छाता, टॉर्च आदि देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर उमेश सिंह, दिवाकर सिंह, विश्वासमणि सिंह, रामअवतार यादव, सुरजीत सिंह, आशीष पांडेय, सूर्यप्रताप, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, रामदरश प्रसाद, अमित सिंह, डॉ रमाशंकर सिंह वकील अहमद, सुनील यादव, दिनेश यादव, आशीष यादव, बबिता, अन्नू सिंह आदि रहे। संचालन संजय कश्यप व आभार प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय शंकर सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पुलिस ने जारी की जिले के फरार चल रहे 29 बदमाशों व घोषित ईनाम की सूची, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 1 लाख का ईनाम
जखनियां : बाजार से रायपुर मोड़ तक बनाकर छोड़ी गई आधी-अधूरी व बना मानक की सड़क, ठेकेदार की मनमानी से आम जनता परेशान >>