दुल्लहपुर : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी वनवासी गिरफ्तार



दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान छपरी बाजार में जाकर संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम हीरा वनवासी पुत्र मुराहू वनवासी निवासी मलिकपुरा, शादियाबाद बताया। उसके खिलाफ एक नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था। जिसके बाद उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ कृष्ण प्रताप सिंह, कां. सुधांशु कुमार, अश्वनी सिंह, नेहा अग्रहरी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज