गाजीपुर : गेल इंडिया ने गाजीपुर के 36 स्थानों पर बनाए ओपन जिम, राज्यसभा सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ





गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत के प्रयास से जिले में बेहतर सुविधाओं के लिए गेल इंडिया लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व निधि के तहत जिले के 36 स्थानों पर ओपन जिम का निर्माण कराया है। इस दौरान कुल 2 करोड़ की लागत से कंपनी ने जिले के छावनी लाइन, हेतिमपुर, महाराजगंज, शिकारपुर, पिपरहीं, कठहीं, मुडरभा, अंधोखर, मीरनपुर सक्का, डंडापुर, सुजनीपुर, गोड़ा, अकरांव, आलमपुर, औरंगाबाद, किशोहरी, सराय शरीफ़, चिलार, देवसिंहा, महमूदपुर हथिनी, लालपुर, धरीखुर्द, गोला, कुसुम्हीं कलां आदि गांवों में ओपन जिम का निर्माण कराया है। बुधवार को राज्यसभा सांसद ने प्राथमिक पाठशाला, छावनी लाइन, हेतिमपुर, महाराजगंज पोखरा व सनबीम पब्लिक स्कूल, महाराजगंज के ओपन जिम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद पूरे परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया और कंपनी द्वारा दी गई सुविधाओं की सराहना की। कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। कहा कि इन जिम से मानव जीवन सुखी और समृद्ध होगा। कहा कि इसी के तहत मेरे प्रयास से 36 जगहों पर ओपन जिम का शुभारंभ किया गया है। कहा कि इनके बनने से ग्रामीण अंचल के लोग भी इसका लाभ उठाकर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, रंजीत कुमार, ग्राम प्रधान नंदू प्रताप, दीनानाथ पासी, ओमप्रकाश बलवंत, जोगिंदर बिन्द, राजेश बिन्द, प्रदीप बलवंत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : उचौरी में 2 युवकों की दिनदहाड़े हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने मारी 2 गोली, सिपाही से पिस्टल छीन करने लगा था फायरिंग
दुल्लहपुर : दुःखद घटना में घायल व्यंग्यकार व पत्रकार मधुरेश ने ली अंतिम सांस, शोकसभा कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि >>