सादात : दो दिनों पूर्व बहरियाबाद में वृद्ध किसान की पीटकर नृशंस हत्या करने वाली मां व उसके दोनों नाबालिग बेटों को किया गिरफ्तार



सादात। बहरियाबाद पुलिस ने दो दिनों पूर्व खेत में काम कर रहे वृद्ध किसान की अपने दोनों नाबालिग बेटों के साथ लाठी डंडों से पीटकर नृशंस हत्या करने वाली मां को गिरफ्तार व दोनों नाबालिगों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। रविवार की सुबह कंचनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान शंकर यादव अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। उसी समय गांव निवासिनी सुनीता यादव पत्नी रामजी यादव के दोनों नाबालिग बेटे सनी यादव और सौरभ यादव खेत पर पहुंचे और किसी बात पर शंकर को गालियां देने लगे। इसके बाद दोनों वहां से अपने घर आए और वहां से अपनी हत्यारी मां सुनीता को साथ लेकर खेत पर पहुंचे और मां ने अपने दोनों नाबालिग बेटों के साथ मिलकर वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर नृशंसता से हत्या कर दी। घटना के बाद से तीनों फरार चल रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने प्यारेपुर चट्टी पर छापेमारी करके वहां से तीनों को धर दबोचा। वो कहीं छिपे हुए थे और आज कहीं दूर भागने के लिए वहां आकर साधन का इंतजार कर रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस तीनों को लेकर थाने आई। जहां से हत्यारी महिला को जेल व दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस भी बरामद कर लिया है। टीम में एसओ तारावती देवी आदि रहे।