गाजीपुर : पीजी कॉलेज में 16 अप्रैल से शुरू होंगे प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन





गाजीपुर। जिले के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा के लिए आगामी 16 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे। जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आगामी सत्र में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक प्रशिक्षु कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर दें। बताया कि ये प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। बताया कि फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : वैश्वीकरण का ग्रामीण समाज पर प्रभाव व चुनौतियों पर पीजी कॉलेज में हुई चर्चा, विभिन्न पहलुओं की दी गई जानकारी
दुल्लहपुर : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी वनवासी गिरफ्तार >>