डीपीआईएएफ ने कराया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड-2025 का आयोजन, कई क्षेत्रों में उम्दा कार्य करने वाली देश की कई हस्तियों को मिला अवार्ड



नई दिल्ली। हर वर्ष देश व विदेश में अनेकों अवार्ड समारोह का आयोजन करने वाली विश्व की प्रमुख संस्था डीपीआईएएफ द्वारा नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन किया गया। इस दौरान अवार्ड समारोह में देश को गौरवान्वित करने वाली धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक, प्रशासनिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने आये अतिथियों का अभिनन्दन किया। इसके बाद भारत माता के चित्र सामने दीप प्रज्ज्वलित कर अवार्ड समारोह का शुभारम्भ किया और विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने वाली हस्तियों को भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया। इस दौरान इंटरनेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत ने देश में छिपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने और उनको सम्मानित करने के लिए डीपीआईएएफ संस्थापक की सराहना की। कहा कि डीपीआईएएफ देश की प्रतिभाओं को खोज कर सम्मानित करने का बेहतरीन कार्य कर रहा है और देश में एक मिसाल कायम कर रहा है, जो अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। कहा कि भारत की प्रतिभाओं की तीव्र इच्छाशक्ति व दृढ़ संकल्पशक्ति ही भारत को महान बनाती है। कहा कि डीपीआईएएफ द्वारा प्रदान किया गया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 सिर्फ पुरस्कार ही नहीं, बल्कि एक ऐसी उपलब्धि है जो आने वाले समय में देशवासियों को देश के हित में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। इस मौके पर देश के केन्द्रीय मंत्री सहित सांसद, विधायक, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, प्रशासनिक अधिकारी आदि रहे।