दुल्लहपुर : सिपाही की पत्नी ने गरीबी रेखा से नीचे का फर्जी आय प्रमाणपत्र बनवाकर हासिल की नौकरी, लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा





दुल्लहपुर। बीते दिनों फर्जी आय प्रमाणपत्र बनवाकर आंगनवाड़ी भर्ती में फर्जी तौर पर हुई कई भर्तियों के खुलासे व कई लेखपालों के निलंबन के बाद अब इस मामले में निलंबित हो चुके लेखपाल ने इस मामले के मास्टर माइंड कहे जाने वाले फरार चल रहे संविदाकर्मी कन्हैया राजभर सहित सिपाही की पत्नी व ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फर्जी ढंग से आय प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में निलंबित हो चुके लेखपाल राहुल यादव ने आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी भर्ती में नौकरी पाने के लिए जलालाबाद के नसीरपुर गांव निवासिनी सरोज चौधरी ने कंप्यूटर ऑपरेटर रहे कन्हैया राजभर व ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की मिलीभगत से मेरी आईडी का दुरूपयोग करके फर्जी आय प्रमाणपत्र बनाया और इस भर्ती में नौकरी हासिल की। जबकि सरोज चौधरी का पति यूपी पुलिस में तैनात है। इसके बावजूद जालसाजी व कूटरचित तरीके से गरीबी रेखा से नीचे का आय प्रमाणपत्र बनवाकर सिपाही की पत्नी ने नौकरी हासिल की है। इस बाबत एसओ केपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : धन के अभाव में मेरिटधारी छात्रा नहीं ले पाई अपने प्रमाणपत्र, उसी के प्रमाणपत्र पर महिला ने फर्जी ढंग से हासिल की आंगनवाड़ी में नौकरी, मुकदमा दर्ज
मरदह : आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, लोगों ने बरसाए फूल >>