देवकली के करीब हर गांव में धूमधाम से मनी अंबेडकर जयंती, बाबा साहेब के जीवन पर आधारित हुए कार्यक्रम



देवकली। डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पूरे क्षेत्र में बेहद धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भितरी, पियरी, भिखईपुर, धरवां, जेवल, देवकली, धुआर्जुन, बासूचक, तरांव, देवचंदपुर, मौधियां, रामपुर मांझा, बासूपुर, कांदर, मऊपारा, महींचा, पहाड़पुर, महमूदपुर, सिकन्दरा, होलीपुर, नसीरपुर आदि गांवों में जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक जैकिशुन साहू, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा आदि ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के दबे कुचले, शोषित, उपेक्षितों के विकास के लिए संविधान में पर्याप्त अधिकार दिया। कहा कि उनकी सोच थी कि जब तक समाज के निचले स्तर के लोगों जीवन का विकास नहीं होगा, तब तक सामाजिक विषमता, रुढ़िवादिता, ऊंच-नीच की खाई दूर नहीं हो सकती है। पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्षपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। कहा कि 6 दिसंबर 1956 को वो इस संसार को छोड़कर चले गये, परन्तु उनका जीवन आदर्श आज भी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। कहा कि पहले रानी के पेट से राजा पैदा होता था लेकिन अब आम नागरिक अपने वोट से राजा चुनता है। इस मौके पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, जिपं सदस्य अभय प्रकाश सिंह, देवेन्द्र यादव, अशोक यादव, अखिलेश कुशवाहा, दिलीप गुप्ता, श्रीकांत सिंह, कन्हैया यादव, तहसीलदार यादव, कैलाश यादव, देवनाथ कुशवाहा, भूपेन्द्र यादव, डॉ शिवकुमार कुशवाहा, डॉ संतोष कुशवाहा, तेरसू यादव, कृपाशंकर कुशवाहा आदि रहे।