सैदपुर : 17 अप्रैल को सैदपुर नगर में आएंगी राज्यसभा सांसद, पूर्व सभासद के यहां कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ





सैदपुर। आगामी 17 अप्रैल को राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत सैदपुर नगर में होंगी। थाने के पीछे स्थित पूर्व सभासद राजेश मौर्य के यहां आयोजित कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगी और कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। जानकारी देते हुए आयोजक व पूर्व सभासद ने बताया कि उनके साथ सहकारी आवास संघ लिमिटेड के चेयरमैन आरपी कुशवाहा, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, डॉ. अवधेश बिंद आदि भी होंगे। बताया कि 17 अप्रैल की शाम 4 से 6 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले में स्वास्थ्य सुविधा दुरूस्त करने को सीडीओ ने ली बैठक, अनुपस्थित रहने वाली सीएचओ का वेतन काटने का निर्देश
गाजीपुर : वैश्वीकरण का ग्रामीण समाज पर प्रभाव व चुनौतियों पर पीजी कॉलेज में हुई चर्चा, विभिन्न पहलुओं की दी गई जानकारी >>