दुल्लहपुर : दुःखद घटना में घायल व्यंग्यकार व पत्रकार मधुरेश ने ली अंतिम सांस, शोकसभा कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि





दुल्लहपुर। जनपद के चर्चित हास्य व्यंग्यकार, गंगा प्रसाद रामप्रसाद इंटर कालेज रूहीपुर के पूर्व शिक्षक व पत्रकार विजय कुमार यादव मधुरेश का निधन हो गया। वो 68 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं साहित्य जगत में एक शून्य बन गया। मधुरेश उपनाम से कविताएं लिखने वाले विजय मूलतः बिरनो के किशुनपुर (गोपाल) गांव के रहने वाले थे लेकिन गाजीपुर में ही रहते थे। करीब 15 दिनों पूर्व गाजीपुर स्थित निजी आवास पर अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वो अपने पीछे पत्नी और पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन के बाद दुल्लहपुर बाजार में पत्रकारों और साहित्यकारों ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि स्व. मधुरेश ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को आईना दिखाने का काम किया। हास्य व्यंग्य के माध्यम से चोट करते हुए शासन-प्रशासन की कुंभकर्णी नींद को तोड़ा और उन्हें पथ से भटकने से रोका। इस मौके पर राधेश्याम जायसवाल, सतीश जायसवाल, भुवन जायसवाल, गौरीशंकर पाण्डेय, रमेश यादव, संजय चौबे, रमेश सोनी, प्रदीप मद्धेशिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गेल इंडिया ने गाजीपुर के 36 स्थानों पर बनाए ओपन जिम, राज्यसभा सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जखनियां : खेत में बंडल में बांधकर रखी 53 बोझ गेहूं की फसल में लगी आग, बारिश में भीगने के चलते सुखा रहे थे किसान >>