जखनियां : खेत में बंडल में बांधकर रखी 53 बोझ गेहूं की फसल में लगी आग, बारिश में भीगने के चलते सुखा रहे थे किसान



जखनियां। भुड़कु़ड़ा थानाक्षेत्र के पनिक्शां में खेत में सूखने के लिए पड़े गेहूं के बंडल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। गांव निवासी महेंद्र यादव का खेत मंदरा गांव के पास है। बीते दिनों आंधी व बारिश के चलते उनकी काटकर रखी गई गेहूं की फसल भीग गई थी। ऐसे में उसे सुखाने के लिए उसका बंडल बनाकर खेत में ही छोड़ दिया गया था। इस बीच बुधवार को अचानक में उसमें आग लग गई और देखते ही देखते कुल 53 बोझ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव के लोग जब तक पहुंचते, सब जलकर राख हो चुका था। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में सूचना दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज