वाराणसी : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर



वाराणसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण द्विवेदी का निधन हो गया। जिसके बाद पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके असमय निधन को पत्रकारों ने पूरे पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा क्षेत्र का अपूरणीय क्षति बताया है। जालौन जिले के उरई निवासी श्रवण द्विवेदी दर्जनभर विद्यालय और महाविद्यालय सहित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक थे। मीडिया जगत में संपादकीय लेख सहित अखबार का मालिकाना हक भी रखते थे। ग्रामीण पत्रकारों के एक आवाज पर प्रदेश के एक कोने से दूसरे किनारे तक पहुंच जाते थे। वाराणसी के मंडल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह ने कहा कि श्रवण द्विवेदी का निधन भारतीय पत्रकारिता के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके अनुभव और ज्ञान का लाभ कई पत्रकारों और मीडिया कर्मियों ने उठाया है। उनके निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि समूचे मीडिया जगत में शोक व्याप्त है। कहा कि उनका जीवन निःस्वार्थ और प्रेम से भरा रहा, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। कहा कि हमारे पत्रकारिता समुदाय के प्रति उनकी सेवा और उनकी दयालुता की भावना को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उनकी विरासत हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगी। कहा कि ग्रापए परिवार उनके साथ बिताए समय और हमारे साथ साझा की गई सभी चीजों के लिए उनका आभारी रहेगा।