सादात : बापू डिग्री कॉलेज में चोरों ने तोड़ा ताला, चौकीदार की नींद खुलने से हाथ में लिया सामान भी छोड़कर भागे चोर


सादात। नगर के बापू डिग्री कॉलेज में सोमवार की देर रात में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। संयोग रहा कि चोरों की आवाज सुनकर चौकीदार की नींद खुल गई, जिससे चोरों को वहां से भागना पड़। प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह ने अगली सुबह थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सीसी कैमरे में देखने से पता चला कि बीती रात करीब एक बजे तीन की संख्या में चोर पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का दरवाजा पीछे से तोड़ दिया। इसके बाद अंदर रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि को चोरी करने का प्रयास किया लेकिन खटपट की आवाज सुनकर चौकीदार पारस की नींद खुल गई और उसने शोर मचाया। जिसके बाद चोर सारा सामान वहीं छोड़कर फरार हो गए। बता दें कि चार दिन पूर्व ही गोविंद इंटर कॉलेज के कार्यालय में रखे कंप्यूटर, बैटरी और अन्य उपकरण को भी चोरों ने गायब कर दिया था। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की तफ्तीश की जा रही है।