गाजीपुर : ‘जुगाड़ू’ आयप्रमाण पत्र से आंगनवाड़ी कार्यकत्री बनने के मामले में 7 लेखपाल सस्पेंड, 5 कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, 5 तहसीलदार भी देंगे जवाब





गाजीपुर। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नौकरी देने व दिलने के लिए फर्जी ढंग से आय प्रमाणपत्रों के बनाने के बाद से चर्चा में आए लेखपालों सहित कईयों पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में डीएम ने जहां जिले के विभिन्न तहसीलों के कुल 7 लेखपालों को सस्पेंड करते हुए 5 संविदाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यहां तक कि 5 तहसीलों के तहसीलदारों को नोटिस भी जारी की गई है, वहीं सबसे अधिक चर्चित हो चुके सीडीओ के स्टेनों का महज स्थानांतरण करके कोरम पूरा कर लिया गया। जिसके बाद चर्चाएं व्याप्त हैं। हुआ ये कि बीते शनिवार को सैदपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने एक लेखपाल को निलंबित किया। जिसमें उसके खिलाफ आरोप था कि उसने फर्जी ढंग से एक अपात्र महिला का 42 हजार रूपए का आय प्रमाणपत्र बनाया था। जिसके आधार पर उसने आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नौकरी हासिल कर ली। इस आरोप के बाद उक्त लेखपाल निलंबित हुआ। इस निलंबन के बाद तो जैसे जिले के कई तहसीलों पर ऐसा मामले सामने आ गया। जखनियां में तो एक ऐसा संविदाकर्मी मिल गया, जिसने साढ़े 9 हजार से अधिक लोगों के प्रमाणपत्र स्थानांतरित कर्मियों की आईडी से जारी कर दिए थे। जांच बढ़ी तो इसमें विभिन्न तहसीलों में भी ऐसा मामला सामने आया और इन नियुक्तियों में सीडीओ के स्टेनो का भी नाम सामने आया। पता चला कि स्टेनो राधेश्याम यादव की बेटी पूजा यादव के पति अजीत की जौनपुर में सरकारी शिक्षक के रूप में नौकरी के बावजूद फर्जी तौर पर आय प्रमाणपत्र बनवाकर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी में नियुक्ति ली गई। मामले में किरकिरी होते ही जिला प्रशासन ने इसमें सख्ती दिखाते हुए जांच शुरू करा दी। जिसके बाद पूजा ने तत्काल नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जहां सर्वाधिक कासिमाबाद के 3 लेखपालों, वहीं सैदपुर, सदर, जखनियां व जमानियां के 1-1 लेखपालों सहित कुल 7 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही सीडीओ के स्टेनो का स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं 5 तहसीलों के तहसीलदारों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए जखनियां के 5 संविदाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस तरह की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
सिधौना : हाईवे पर बनी पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने काटा फीता, परिसर का किया निरीक्षण, की सराहना >>