जखनियां : सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर जनता बीच जाएं कार्यकर्ता, यही है जीत का मूल मंत्र - पारसनाथ राय





जखनियां। क्षेत्र के सिखड़ी स्थित शबरी पीजी कॉलेज में जखनियां के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां भाजपा के चुनाव व संगठन विस्तार यहित भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाए गए परिवर्तन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत यात्रा जैसे अनेक विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजक पारसनाथ राय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सैदपुर विधानसभा में सर्वाधिक ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं। कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस सम्मेलन के माध्यम से हम सभी यहां से एक संकल्प लेकर जाएं कि क्षेत्र में पूरे मनोयोग से संगठन कार्य करते हुए जनता के बीच अपने काम, सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों को रखकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्रों को प्राप्त दिलाएंगे। ताकि आगामी चुनावों में पार्टी की जीत तय हो सके। इस मौके पर रामतेज पांडे, शिवपूजन राम, कालीचरण राजभर, मुराहू राजभर, राजेश राजभर, अशोक चौहान, धर्मवीर राजभर, दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश राम, सुशील सिंह आदि रहे। अध्यक्षता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज मिश्रा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : पानी टंकी के सोलर प्लांट से चोरी लाखों कीमत की बैटरी व चोरी की बाइक संग 2 शातिर चोर रामपुर बन्तरा से गिरफ्तार
कासिमाबाद : योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां बताने के लिए भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली, अपराध मुक्त यूपी का किया दावा >>