नंदगंज : पानी टंकी के सोलर प्लांट से चोरी लाखों कीमत की बैटरी व चोरी की बाइक संग 2 शातिर चोर रामपुर बन्तरा से गिरफ्तार


नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र से बाइकों सहित घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को चोरी की बाइक व पानी टंकी के सोलर प्लांट से चोरी की गई 13 सोलर बैटरी के साथ मंगलवार की दोपहर 1 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र में काफी समय से चोर सक्रिय थे। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल था। जिनके तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई थी। इस बीच सूचना के आधार पर रामपुर बन्तरा के अंडर पास में चेकिंग शुरू की और वहां से गुजरने वाले 2 संदिग्धों को रोककर पूछताछ शुरू की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाने आये। जहां उन्होंने अपना नाम दीपराज चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी सरवरनगर नंदगंज व रामाश्रय बिंद पुत्र छोटेलाल बिंद निवासी बहादुरपुर मुहम्मदाबाद बताया। उनके पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली, जिसे उसने बरहपुर मड़ई निवासी व्यक्ति से चोरी किया था। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र में चोरियां करके अपने शौक पूरे करते हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सोलर प्लांट की लाखों रुपये कीमत की 13 बैटरियां भी बरामद हुईं। ये बैटरियां उन्होंने बीते दिनों कोरयाडीह स्थित पानी की टंकी चलाने के लिए लगाए गए सोलर प्लांट से चोरी किया था। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक रमेश तिवारी सहित कांस्टेबल विनय नायक व प्रदीप कुमार रहे।