सिधौना : पिता की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता ने दिव्यांगों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित, स्कूल में दी कुर्सियां





सिधौना। क्षेत्र के अहलादपुर में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां भाजपा नेता लालबहादुर यादव ने अपने पिता फौजदार यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर प्राथमिक विद्यालय के रसोईया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने गांव के पांच दिव्यांगों को अंगवस्त्र देने के साथ ही आर्थिक मदद की। इसे बाद गांव के पंचायत भवन में सहायिका नीलमणि को दीवाल घड़ी और कुर्सी दी। सबसे पहले उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री तेसरा देवी और सुशीला के साथ स्कूल की रसोईया निर्मला पाल व सुषमा विश्वकर्मा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अहलादपुर के परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश यादव को दीवार घड़ी व स्कूल के लिए 10 कुर्सियां देते हुए बच्चों में कॉपी व पेन का वितरण किया। किसान सहकारिता समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को समाज के जरूरतमंदों की निःस्वार्थ मदद करनी चाहिए। इस मौके पर शुचिता यादव, बलिराम यादव, हरिनाथ पाल, सूर्यनाथ यादव, बाबूलाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पूर्व कर्मियों की आईडी से 10 सालों में संविदाकर्मी ने फर्जी ढंग से बनाए थे हजारों आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र, दर्ज हुआ मुकदमा
नंदगंज : लॉर्ड्स डिस्टिलरी द्वारा सरकारी स्कूलों में लगवाए गए टेबल- बेंच व झूले, दिव्यांगों में बांटी ट्राई साइकिल >>