नंदगंज : लॉर्ड्स डिस्टिलरी द्वारा सरकारी स्कूलों में लगवाए गए टेबल- बेंच व झूले, दिव्यांगों में बांटी ट्राई साइकिल





गाजीपुर। नंदगंज के लार्ड्स डिस्टिलरी द्वारा क्षेत्र के स्कूल में टेबल कुर्सियों का वितरण किया गया। इस दौरान सुजनीपुर, दवोपुर, पठानपुर, धरीकलां, गोड़ाकलां, हकीमपुर, बरहपुर, डण्डापुर, रठौली, राजमलपुर, रामपुर बन्तरा, कुसुम्हीं खुर्द, बुड़ौली, खतीरपुर, धरी खुर्द आदि गांव के परिषदीय स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए कुल 151 टेबल व बेंच का वितरण किया गया। वहीं भिखईपुर, कुसुम्हीं खुर्द, सिहोरी, किशोहरी, दवोपुर, हकीमपुर, अतरसुआ, रामपुर बन्तरा, मदारपुर, शिकारपुर आदि गांवों के परिषदीय स्कूलों में एक साथ 15 बच्चों के झूलने के लिए झूले लगवाए गए। इसके अलावा कंपनी के आसपास रहने वाले 10 दिव्यांगों में ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रबंधक मनोज पाठक, एचआर के वरिष्ठ प्रबंधक आनन्द राय, अमित कश्यप, सतीश कुमार, धनंजय राय, दीनदयाल गुप्ता, सुनील तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : पिता की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता ने दिव्यांगों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित, स्कूल में दी कुर्सियां
दुल्लहपुर : सड़क किनारे खड़े पूर्व प्रधान को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर >>