जखनियां : पूर्व कर्मियों की आईडी से 10 सालों में संविदाकर्मी ने फर्जी ढंग से बनाए थे हजारों आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र, दर्ज हुआ मुकदमा



जखनियां। स्थानीय तहसील में कार्यरत संविदाकर्मी कन्हैया राजभर द्वारा फर्जी ढंग से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जारी करने का मामला प्रकाश में आते ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहसीलदार देवेंद्र यादव के कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन तहसील में फर्जी आय व जाति के दसियों वर्ष से प्रमाणपत्र जारी करने का मामला सामने आ गया। जिसके बाद मनिहारी गांव निवासी संविदाकर्मी कन्हैया राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तहसील के निर्वाचन विभाग में कन्हैया राजभर ऑपरेटर पद पर काम करता था। वो यहां से स्थानांतरित हो चुके कर्मचारी कैलाश सिंह, संध्या व रवि भूषण की आईडी पर मनमाने ढंग से कंप्यूटर में फीडिंग कर तहसीलदार व एसडीएम के डिजिटल आईडी से धड़ल्ले से प्रमाणपत्र जारी करने में माहिर था। इस बात की शिकायत पूर्व में अधिकारियों से की गई लेकिन किसी ने इस बात का संज्ञान नहीं लिया और कोई कार्यवाही नहीं की गई। इधर चार्ज लेते ही तहसीलदार देवेंद्र यादव ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने के मामले की जांच की। पता चला कि आरोपी कन्हैया की बीते 10 वर्ष में आय के 5849, जाति के 1966 व निवास के 1865 प्रमाण पत्रों को जारी करने में संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद कन्हैया के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभी इसकी और भी जांच करवाई जा रही है, ऐसे में संभावना है कि अभी और कई मामले उजागर होंगे। बताया कि इसकी संलिप्तता का भंडाफोड़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में हुआ।