करंडा : सीएचसी को मिली 102 व 108 हेल्पलाइन की दो नई एंबुलेंस की सौगात, अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी





करंडा। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। इस दौरान करंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों और गर्भवतियों को सुविधा देने के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस की सौगात दी गई है। मंगलवार को अधीक्षक डॉ अवधेश राव व चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। करंडा सीएची पर पहले से ही 102 और 108 नंबर की एक-एक एम्बुलेंस मौजूद थी, जिसका लाभ लोगों को मिलता है। लेकिन बीते काफी दिनों से उन्हें कंडम घोषित किया जा चुका था। जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस बीच मंगलवार को एक-एक नई 102 और 108 एम्बुलेंस मिल जाने से एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधा पटरी पर आ जाने की उम्मीद बढ़ गई है। अधीक्षक ने बताया कि दोनों एंबुलेंस के कंडम हो जाने की वजह से स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को आने और यहां से रेफर किए जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब शासन द्वारा नई एंबुलेंस मिल जाने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी विशाल राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : वकील को रास्ते में रोककर मनबढ़ों ने पीटा, फरार
जखनियां : पूर्व कर्मियों की आईडी से 10 सालों में संविदाकर्मी ने फर्जी ढंग से बनाए थे हजारों आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र, दर्ज हुआ मुकदमा >>