जखनियां : वकील को रास्ते में रोककर मनबढ़ों ने पीटा, फरार





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के दामोदरपुर गांव के पास मनबढ़ों ने बाइक सवार अधिवक्ता को रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद अधिवक्ता ने थाने में तहरीर दी है। खानपुर रघुवर गांव निवासी बालजीत यादव जखनियां में अधिवक्ता हैं। वो बाइक से तहसील आ रहे थे। इस बीच कुछ पूछने के बहाने मनबढ़ों ने दामोदरपुर में उसे रोका। इस बीच पीछे खड़े मनबढ़ों ने अधिवक्ता को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद उधर से गुजर रहे लोगों ने बीच बचाव किया। घटना के बाद अधिवक्ता ने थाने में तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुए ‘संगम-2025’ में पहुंचे सीबीएसई सचिव ने की बड़ी घोषणा, स्कूल का सिंबोलिक कार्यक्रम देख भावुक हुए लोग
करंडा : सीएचसी को मिली 102 व 108 हेल्पलाइन की दो नई एंबुलेंस की सौगात, अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी >>