बहरियाबाद : 1 किमी के रास्ते में से 70 मीटर हिस्से पर 25 साल से था दबंगों का अवैध अतिक्रमण, हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हटवाया





बहरियाबाद/जखनियां। क्षेत्र के गदाईपुर गांव के यादव बस्ती तक जाने वाले रास्ते पर बीते 25 वर्षों से दो दबंग काश्तकारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार राजस्व विभाग व प्रशासन ने हटवा दिया। जिसके बाद पूरी बस्ती के लोगों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि गदाईपुर के यादव बस्ती से बहोरिया-बहोरीपुर पिच मार्ग पर जाने के लिए एक किमी का चकरोड है। लेकिन उसके करीब 70 मीटर तक हिस्से पर गांव के ही दबंग किस्म के दो काश्तकारों ने बीते 25 सालों से अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। इस अतिक्रमण के चलते लोगों का आवागमन सुचारू नहीं हो पाता था। इधर मामला हाईकोर्ट में गया तो वहां सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया। जिसके बाद शनिवार उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन का कार्य किया। पता चला कि उक्त अतिक्रमण के 70 मीटर के हिस्से में एक काश्तकार द्वारा 35 मीटर मार्ग में सरसो बोया गया था। लेकिन उसे काट लिया गया था। लेकिन बाकी के 35 मीटर के चकमार्ग पर गेहूं की फसल लगी हुई है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमणकारी ने कहा कि मिट्टी का कार्य खाली हिस्से पर कर लिया जाए, शेष कार्य गेहूं की फसल कटने के बाद की जाए। लेकिन जब रविवार को ग्राम प्रधान रामसमुज यादव ने अतिक्रमण किए चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कराना शुरू किया तो मनबढ़ व दबंग किस्म के अतिक्रमणकारी शिव गोविन्द, परविंदर, अरविंद, बालेंदर, वीरेन्द्र, ओमकार आदि ने काम रोक दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर राजस्व विभाग की टीम के साथ थानाध्यक्ष तारावती यादव पहुंची। इसके बाद अतिक्रमण किए गए 35 मीटर के चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य शुरू हुआ। ग्राम प्रधान ने बताया कि उक्त चकमार्ग का सीमांकन पूर्व में भी कई बार हुआ लेकिन हर बार दबंगई के बल पर अतिक्रमणकारी काम रोक देते थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : सलेमपुर बघाईं के वनवासी बस्ती में शार्ट सर्किट से लगी आग में 7 लोगों की गृहस्थियां जलकर राख, खुले आसमान के नीचे आए 7 परिवार
सिधौना : गौरहट में गोमती की घुमावदार धारा में नहाते डूबे 3 मासूम बच्चे, 1 का मिला शव, कुछ साल पूर्व उसी घाट पर उतरे थे गृहमंत्री अमित शाह >>