जखनियां : दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम, लोगों ने सौंपे ओवरब्रिज सहित 3 मांगपत्र



जखनियां। सादात-जखनियां-दुल्लहपुर के बीच लगभग 19 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण व विद्युतीकरण की जांच करने के लिए अपने विशेष सैलून से मंगलवार को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इसके बाद दोहरीकरण कार्य की जांच की। साथ ही किए गए कार्यों के बारे में संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ भी की। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई सहित प्लेटफार्म दो व रेलवे ट्रैक पर युद्ध स्तर पर किए जा रहे कार्य की भी जांच की। कहा कि इसे निर्धारित समय में पूर्ण कराकर ट्रेनों के अप व डाउन संचालन को कराया जा सकेगा। इधर निरीक्षण के दौरान कस्बे के व्यापारियों, तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह व भाजपा नेता प्रमोद वर्मा ने अलग-अलग समस्याओं का मांगपत्र डीआरएम को सौंपा। उन्होंने प्रमुख रूप से जखनियां में चौरी चौरा मेल ट्रेन के ठहराव, गोरखपुर से अहमदाबाद, मऊ से आनंद विहार तक मेल ट्रेन, बापूधाम जैसी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की। कहा कि कोरोना काल में इनका ठहराव बंद किया गया लेकिन आज तक दोबारा शुरू नहीं किया गया। इसके अलावा उन्होंने प्लेटफार्म पर पेयजल, शौचालय, यात्रियों को धूप व बारिश से बचाने के लिए टीन शेड, पानी टंकी के साथ ही स्टेशन के पास सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की। कहा कि जखनियां बाजार दो भागों में होने से काफी समस्या होती है। ऐसे में उत्तरी केबिन के पास फुटपाथ ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई। बता दें कि जखनियां रेलवे स्टेशन के पश्चिमी तरफ बाजार की घनी आबादी सहित दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व पूर्वी क्षेत्र में तहसील मुख्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक मुख्यालय, मुंसफी, कोतवाली सहित सभी प्रशासनिक कार्यालय हैं। ऐसे में लोगों को इस पार से उस पार जाने के लिए करीब एक किलोमीटर घूमकर आना पड़ता है। उनकी मांगों को गंभीरता लेते हुए डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जनहित के लिए पुनः सर्वे कराकर हर संभव सहायता की जाएगी। इस मौके पर व्यापार मंडल के अशोक गुप्ता, उमाशंकर यादव, शिवकिशोर सिंह, संतोष यादव, रामदुलार राम, विजय गुप्ता, विनय गुप्ता, अश्वनी सिंह, डॉ विपिन सिंह, सर्वानंद चौबे, अमित पांडे, तूफानी यादव, चंद्रभान सिंह आदि रहे।