बहरियाबाद : सलेमपुर बघाईं के वनवासी बस्ती में शार्ट सर्किट से लगी आग में 7 लोगों की गृहस्थियां जलकर राख, खुले आसमान के नीचे आए 7 परिवार



बहरियाबाद। क्षेत्र के सलेमपुर बघाई स्थित वनवासी बस्ती में शनिवार की आधी रात में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से सात परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। जिससे उसमें रखे राशन, कपड़ा, चारपाई, ओढ़ना-बिछौना, साइकिल, साइकिल ट्रॉली व 13 हजार की नकदी आदि जलकर नष्ट हा गया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। गांव के दक्षिण हिस्से में बसे वनवासी बस्ती के लोग बीती रात खाना खाकर सो गये थे। इस बीच देररात लगभग 11 बजे अचानक खई वनवासी की झोपड़ी में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास मौजूद राजू, पिंटू, अनिल, रविन्द्र, संजय व पढ़ोई की रिहायशी झोपड़ियों को भी जद में ले लिया। इधर आग की तपिश महसूस कर अंदर सो रही महिलाओं व बच्चों को पता चला तो वो शोर मचाते हुए किसी तरह से जान बचाकर बाहर भागे। इधर आग देख वहां पहुंचे लोगों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। रविवार को तहसीलदार रविरंजन कश्यप, राजस्व निरीक्षक राममिलन मिश्रा, हलका लेखपाल डा. अशोक कुमार आदि पहुंचे और मौका मुआयना किया। इसके बाद ग्राम प्रधान के माध्यम से कोटेदार द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल 10-10 किलो राशन व कंबल का वितरण कराया गया। लेखपाल ने बताया कि अगलगी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी को सौंपी गई है।