सैदपुर : डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को होगा ‘विधित्सा-2025’, प्रदेश के मंत्री करेंगे शिरकत





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को ‘विधित्सा-2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। बुधवार की शाम 4 बजे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सहित तहसीलदार देवेंद्र यादव आदि लोग भी मौजूद रहेंगे। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा बेहद आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान अपील किया कि कार्यक्रम में जरूर पहुंचें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : गौरहट में गोमती में नहाते हुए डूबे बाकी दोनों बच्चों का एसडीआरएफ को अब तक नहीं लगा पता, पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा
सैदपुर : किशोरी को लेकर फरार किशोर गिरफ्तार, मां बन चुकी किशोरी को परीक्षण को भेजा >>