भदौरा : तेज रफ्तार ऑटो पलटने से जनाजे में जा रहीं 2 वृद्धा समेत 4 महिलाएं घायल, मची चीख पुकार



भदौरा। क्षेत्र के भदौरा-गोड़सरा मार्ग स्थित अंधे मोड़ पर सवारियों से भरा ऑटो पलटने से 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सभी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सोमवार को दिलदारनगर के सरैला व रक्सहां निवासिनी महिलाओं में रिश्तेदार की मौत हो गई थी। उसमें शामिल होने के लिए वो सभी ऑटो से जा रही थीं। अभी ऑटो अंधे मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी अनियंत्रित होकर वो पलट गया। जिससे उसमें सवार 80 वर्षीय वृद्धा अरसुन्निशां सहित 75 वर्षीय शमीन्निशां, 45 वर्षीय राबिया खातून व 27 वर्षीय सानिया खातून घायल हो गईं। सभी को लोगों ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज