सैदपुर : योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर ब्लॉक में 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ, विभागों ने गिनाई अपनी उपलब्धियां



सैदपुर। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय में सरकार के सुरक्षा, सुशासन के 8 वर्ष पूरे विषयक 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में प्रदेश व केंद्र सरकार के करीब हर विभाग ने हिस्सा लिया और स्टॉल लगाकर अपने योजनाओं व आवश्यक विषय वस्तुओं को प्रदर्शित किया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद मिर्जापुर प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद बेलासी के प्राथमिक स्कूल की एक मूक बधिर छात्रा ने शिक्षिका के संकेतों के आधार पर नृत्य प्रस्तुत कर हर किसी को हैरान कर दिया। वहीं डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इन दोनों कार्यक्रमों की रोचकता ये रही कि मंच पर मौजूद अतिथि भी अपने कैमरे में फोटो ले रहे थे। इसके बाद अतिथियों व अधिकारियों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और हर स्टॉल पर जाकर उनकी उपलब्धियों के बाबत पूछा। इसके बाद पश्चात सभी विभाग के अधिकारियों ने मंच पर आकर लोगों को 8 सालों में विभाग की उपलब्धियों को लोगों से साझा किया। इसके बाद मंच पर लाभार्थियों में वितरण कार्य किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में जमीन के पट्टे का प्रमाणपत्र, पूर्ण निर्मित आवास की चाबी, घरौनी के कागज, नए आवास का आवंटन पत्र, मत्स्य पट्टा का कागज देने के साथ ही छात्रों में टैबलेट का वितरण किया गया। वहीं बेसिक शिक्षा में निपुण हो चुके 5 विद्यालयों में 10 बच्चों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को साझा करने के लिए आज ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कहा कि ये 8 साल सेवा, सुरक्षा व सुशासन के नाम रहे हैं। कहा कि इन 8 सालों में प्रदेश खुशहाल हो गया है। इस दौरान मेले में पुलिस से लगायत बिजली, राजस्व, शिक्षा, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, पंचायती राज आदि विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार द्वय विजयकांत पांडेय व विश्राम यादव, भाजपा नेता प्रो. शोभनाथ यादव, संतोष चौहान, अचल सिंह, अमित सिंह, अखिलेश मौर्य, आशु दुबे, सुधीर पाटिल आदि रहे। अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व संचालन एआरपी अरूण पांडेय ने किया। वहीं आभार खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने ज्ञापित किया।



