सिधौना : जिले में दूसरा मुख्तार अंसारी नहीं पैदा होने देंगे, चिलौना कलां में एमएलसी ने दिया बड़ा बयान, करणी सेना भारत के अध्यक्ष भी पहुंचे



सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के उचौरी में बीते दिनों दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर, डबल हॉफ एनकाउंटर व परिजनों के डबल प्रदर्शन के बाद मंगलवार को करणी सेना भारत का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष वीरप्रताप सिंह वीरू के नेतृत्व में मृतकों के घर चिलौना कलां पहुंचा और परिजनों से वार्ता की। उनके जाने के बाद एमएलसी विशाल सिंह चंचल मृतकों के घर पहुंचे और बुधवार को सुबह 5-5 लाख रूपए का चेक देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना प्रदान किया। वीरप्रताप ने कहा कि कहा कि उम्मीद है कि यहां से डीएम, एसपी, सीओ बेहतर कार्य करेंगे। चेतावनी वाले पुट में कहा कि अगर बढ़िया नहीं करेंगे तो मैं बहुत दूर नहीं हूं। आज तो परिवार से मिलने आया था, लेकिन अगर न्याय नहीं मिलता है तो दूसरी मुलाकात आंदोलन के रूप में होगी। दो हत्यारोपियों का हॉफ एनकाउंटर करने पर कहा कि पैर में गोली मार देना लॉलीपॉप होता है। कहा कि इनका फुल एनकाउंटर होना चाहिए। इसके साथ ही आर्थिक सहायता दी जाए और जहां बदमाशों को सुरक्षित किया जा रहा है, उसकी जगह मृतकों के परिवार को सुरक्षित किया जाए। कहा कि हत्यारों का फुल एनकाउंटर सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह तक का समय दिया जा रहा है। इसके बाद प्रदर्शन होगा। उनके जाने के बाद मंगलवार की शाम 5 बजे एमएलसी विशाल सिंह चंचल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। कहा कि सरकार उनके साथ है। कहा कि प्रदेश में होने वाले हर अपराध पर मुख्यमंत्री योगी बारीक नजर रखने के साथ ही उन पर त्वरित कार्रवाई भी करते हैं। सधे लहजे में एमएलसी ने कहा कि जिले में दूसरा मुख्तार अंसारी पैदा नहीं होने दिया जाएगा। उनके इस बयान के दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं। वहीं एमएलसी ने कहा कि मृतकों के परिजनों की बेहद तंग आर्थिक हालत को देखकर 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए प्रमुख सचिव से वार्ता करने के बाद जिलाधिकारी से वार्ता की। कहा कि आज रात में परिजनों के खातों में रूपए स्थानांतरित हो जाएंगे तो सुबह प्रतीकात्मक चेक दिया जाएगा और अगर रात में रूपए नहीं आते हैं तो सुबह मैं खुद वास्तविक चेक दूंगा। साथ ही परिजनों को पात्रका के आधार पर आवास, कैटल शेड आदि योजनाओं से भी लाभान्वित कराने की बात कही। परिजनों से कहा कि वो किसी भी हाल में न घबराएं, सरकार परिजनों के साथ है। इधर वीरप्रताप सिंह के आने पर पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया था। पीएस की दो कंपनी फोर्स तैनात करने के साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी 4 थानों की फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे। खौफ से जन्नत चले जाते हैं,
