सैदपुर : मृत के गोवंश की पड़ी थी लावारिस लाश, पशुप्रेमी ने साथियों संग गड्ढा खुदवाकर किया दफन



सैदपुर। युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ के युवाओं ने लावारिस हाल में पड़े मृत गोवंश के शव को गड्ढा खुदवाकर उसे दफन कराया। बीते दिनों एक गाय को खुले में छोड़वा दिया गया था। समुचित व्यवस्था न मिलने से उसकी मौत हो गई और बीते दो दिनों से उसकी लाश वार्ड 3 में लावारिस पड़ी थी। जिससे दुर्गंध भी निकलने लगी थी। इस बात की सूचना गणेश गुप्ता द्वारा संघ के अध्यक्ष व पशुप्रेमी रमेश यादव डब्लू को दी गई। जिसके बाद रमेश अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद गोवंश की लाश को नगर पंचायत के जेसीबी से उठावाकर गड्ढा खुदवाकर उसमें दफन किया गया। इस मौके पर सुजीत सिंह छोटू, पुनीत बरनवाल, विशाल नाविक, अजय सोनकर, अंबुज निषाद, सूरज निषाद आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज