सादात : 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन, इस्कॉन से आए कथावाचक ने दिया प्रवचन





सादात। क्षेत्र के दौलतनगर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन सोमवार को किया गया। भागवत् कथा के आयोजक इस्कॉन ग्रुप से जुड़े भक्त पन्नालाल गुप्ता के साथ ही श्रद्धालुओं ने कथा के समापन पर वेद मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ में आहुति देकर विश्व में शांति और सभी के खुशहाली की कामना की। हवन के महत्व की जानकारी देते हुए वृंदावन से आए कथावाचक इस्कॉन रंगरसी ने कहा कि श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। कहा कि यज्ञ का धुआं वातावरण एवं वायु मंडल को शुद्ध करने के साथ लोगों के आत्मबल को बढ़ाता है। यज्ञ से वातावरण में शुद्धता के साथ ही अपने भीतर के अवगुण भी दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि भक्त की साधना से खुश होकर भगवान रीझ जाते हैं। कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा। कलियुग में जीवन के सभी पापों से मुक्ति का एक मात्र आधार भगवान की भक्ति ही है। भगवान का नाम स्मरण करने से ही भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। भागवत कथा के समापन पर भक्तों ने फूल की होली खेली और अंत में वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर धर्मेन्द्र लाल, जयप्रकाश गुप्ता, बकाटू गुप्ता, अशोक जायसवाल, अशोक चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सपा सांसद द्वारा संसद में राणा सांगा को गद्दार कहने पर गर्माया माहौल, क्षत्रिय महासभा ने पुतला फूंककर की कार्रवाई की मांग
जखनियां : तहसील में 3 दिवसीय आयोजन के लिए परिसर में कराई गई सफाई, शुरू हुई तैयारियां >>