सैदपुर : ट्रेनों में सो रहे यात्रियों के जेवर, मोबाइल आदि चोरी करने व लूटने वाले दो शातिर बदमाश औड़िहार से गिरफ्तार





सैदपुर। ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान आदि चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को औड़िहार जीआरपी ने चोरी के सामानों के साथ प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। आगामी चैत्र नवरात्रि को लेकर जीआरपी चौकी प्रभारी राजकपूर सिंह औड़िहार जंक्शन के प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया आदि के साथ ही ट्रेनो में चेकिंग कर रहे थे। इस बीच प्लेटफार्म 4 व 5 के पूर्वी छोर पर बने एक कक्ष के पास दो संदिग्ध दिखे। जिसके बाद जीआरपी वहां गई तो वो भागने लगे। जिसके बाद दौड़ाकर पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से दो टुकड़ों में सोने की चेन व मोबाइल बरामद हुआ। चौकी पर लाने पर उन्होंने बताया कि ये सामान चोरी के हैं और वो ट्रेनों में चोरियां करते हैं। उन्होंने अपना नाम दिलीप पटेल पुत्र रामराज पटेल निवासी गोईठहां सारनाथ, वाराणसी व नीरज यादव पुत्र लालजी यादव निवासी नारायणपुर ककरहीं, सैदपुर बताया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। उन पर पहले से ही लूट व चोरियों के मुकदमे दर्ज हैं। टीम में हेकां दिलीप कुमार, कां मनोज कुमार, रजनेश यादव व रामजन्म रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, जिले को मिली हर सौगात की दी जानकारी
सिधौना : गौरहट में गोमती में नहाते हुए डूबे बाकी दोनों बच्चों का एसडीआरएफ को अब तक नहीं लगा पता, पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा >>