जखनियां : योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए तहसील में लगा 3 दिवसीय मेला, प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया सरकार का बखान



जखनियां/सादात। जखनियां तहसील परिसर में प्रदेश सरकार द्वारा विगत 8 वर्षों में सेवा, सुरक्षा, सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित करने व सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने शुभारंभ किया। कहा कि ये कार्यक्रम भाजपा सरकार की सुरक्षा व सुशासन के प्रमाण के रूप में आयोजित किया गया है। कहा कि केंद्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार अपनी इन दिनों की प्रमुख उपलब्धियां बता रही है। कहा कि आज जनता पूरी तरह से भय मुक्त हो गई है। सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव से सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से लगायत शहरी क्षेत्र में आयुष्मान योजना लागू कर गरीबों का उत्तम इलाज भी करवाने की व्यवस्था करवाई गई है। विद्युत आपूर्ति पर कहा कि सरकार अपनी नीति के बदौलत झुग्गी झोपड़ी से लगायत पक्के मकान में रहने वालों के साथ बिना भेदभाव के बिजली दे रही है। इस दौरान बाल विकास परियोजना द्वारा लगाए गए स्टॉल में 6 गर्भवतियों की गोदभराई व तीन शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने रामपुर बलभद्र के पंकज प्राइवेट इंडस्ट्रीयल ट्रेंनिंग सेंटर सहित अन्य विद्यालयों के 50सों छात्रों में टैबलेट का वितरण कर उन्हें बदलते परिवेश में देश-विदेश की जानकारी हासिल करने की नसीहत दी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, तहसीलदार राजीव रंजन सहित भाजपा नेता ओमप्रकाश राम, इंद्रदेव कुशवाहा, अवधेश यति, अनिल पांडे, दयाशंकर सिंह, धर्मवीर, अशोक चौहान, प्रदीप सिंह, पिंटू सिंह, सरोज मिश्रा, राजेश सोनकर, सुपरवाइजर मंजू सिंह, पार्वती देवी, रंजू द्विवेदी, लीलावती, तारा सिंह आदि रहे।
