जखनियां : उच्चाधिकारी द्वारा स्पीड ट्रॉयल व संरक्षा निरीक्षण कार्यक्रम को देख रेलवे की जमीनों से हटवाया गया अतिक्रमण, अन्य में भी हड़कंप



जखनियां। जखनियां-दुल्लहपुर-सादात रेलवे स्टेशनों के बीच हुए दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों का 25 व 26 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा परीक्षण व स्पीड ट्रॉयल किया जाएगा। इस निरीक्षण को लेकर रेलवे सतर्क हो गया है और उसने स्थानीय कस्बे में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये लोगों को हटवाना शुरू कर दिया है। सोमवार को अतिक्रमण हटवाने के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में खलबली मची रही। मुख्य मार्ग पर उत्तरी केबिन से लेकर चौजा तिराहे तक दोनों तरफ रेलवे की जमीन है। जिन पर लोगों ने गुमटियां व खोमचा से अतिक्रमण कर फल, चाय आदि की दुकानें कर ली हैं। रेलवे की जमीनों पर दुकानों से अतिक्रमण किये अधिकांश लोगों ने अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद जहां रविवार की रात से लेकर सोमवार सुबह तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू कर दिया है तो कुछ ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद सोमवार को रेलवे ने उनका अतिक्रमण हटवाया। जिससे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में खलबली का माहौल रहा। वहीं अन्य लोगों में डर का माहौल बन गया कि कहीं रेलवे अपनी सभी जमीनों से अतिक्रमण न खाली करा दे। बता दें कि पूरे कस्बे में बहुत सी दुकानें रेलवे की जमीनों पर ही अतिक्रमण करके खोली गई हैं। सब्जी मंडी से लगायत कई क्षेत्रों में लोग छोटी-मोटी गुमटियां, झुग्गी-झोपड़ी आदि रखकर अपनी आजीविका चलाते हैं। कस्बे के व्यापारियों ने बताया कि अगर रेलवे ने अपनी सभी जमीन से लोगों का कब्जा हटवा दिया तो सैकड़ो की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे।