जखनियां : तहसील में 3 दिवसीय आयोजन के लिए परिसर में कराई गई सफाई, शुरू हुई तैयारियां





जखनियां। स्थानीय तहसील परिसर में प्रदेश सरकार के 8 साल व केंद्र सरकार के कार्यकाल के 10 साल पूरे होने पर सेवा सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित करने के नारे के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सरकार के कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने के लिए आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च को सेवा सुशासन के अंतर्गत जन-जन को जागरूक करने के लिए तहसील में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सोमवार को एडीओ पंचायत अजय पांडेय ने सफाईकर्मियों से तहसील परिसर की सफाई कराई। इस दौरान परिसर में उगी झाड़ियों आदि को साफ किया गया। तहसीलदार राजीव रंजन ने बताया कि केंद्र सरकार के 10 व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा। जिसके तहत युवा उद्यमी विकास, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित सभी बड़ी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा थीम आधारित तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके तहत आयोजन कराया जाएगा। बताया कि इसमें तहसील सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी रहेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन, इस्कॉन से आए कथावाचक ने दिया प्रवचन
भदौरा : तेज रफ्तार ऑटो पलटने से जनाजे में जा रहीं 2 वृद्धा समेत 4 महिलाएं घायल, मची चीख पुकार >>