सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन





सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटक, भाषण आदि प्रस्तुत किए। जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं विभिन्न परिषदीय प्रतियोगिताओं, खेलकूद व कॉलेज के मेधावियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाणपत्र, मेडल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कहा कि हमें जीवन में आने वाली कठिनाइयों व बाधाओं से नहीं डरना चाहिए, बल्कि उन्हें एक अवसर समझकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि बिना संघर्ष के कोई भी मुकाम हासिल नहीं होता। जीवन कठिन है, खुद को ही मजबूत करना पड़ता है। इसके बाद सत्र 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट डॉ कृष्ण मोहन पाठक ने पेश की। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नीरज गुप्ता व संचालन प्रवक्ता रामरूप ने किया। आभार डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाजपा कार्यालय पर प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग किया संवाद, समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा
जखनियां : योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए तहसील में लगा 3 दिवसीय मेला, प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया सरकार का बखान >>