सैदपुर : किशोरी को लेकर फरार किशोर गिरफ्तार, मां बन चुकी किशोरी को परीक्षण को भेजा



सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग को लेकर फरार नाबालिग किशोर व किशोरी को बरामद कर लिया। इसके बाद अपहरण, दुष्कर्म आदि के आरोपी किशोर को पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। नगर क्षेत्र निवासिनी एक किशोरी के परिजनों ने बीते दिनों एक किशोर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी किशोर व किशोरी को बरामद कर लिया। इस दौरान किशोरी को एक संतान भी पैदा हो चुकी है। पुलिस ने दोनों को लाने के बाद आरोपी किशोर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज