मरदह : मजदूरों का खाना बनाने के दौरान लपट से मड़ई में लगी आग, 80 हजार नकद समेत अनाज आदि जलकर राख





मरदह। थानाक्षेत्र के गजपतपुर में सोमवार की रात में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की लपट से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे वहां रखे गए नकदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गांव निवासी जंत्री शर्मा अपने मकान की ढलाई करा रहा था। ऐसे में ढलाई में लगे मजदूरों का खाना बनाने के लिए मड़ई में गैस सिलेंडर पर बड़ा चूल्हा लगाया गया था। इस बीच खाना बनाते समय आग की लपट से मड़ई में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ये देख वहां हड़कंप मच गया। काम कर रहे मजदूर आग बुझाने को दौड़े लेकिन जब तक वो आग पर काबू पाते, सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मड़ई में ही ढलाई में लगे मजदूरों की मजदूरी का 80 हजार रूपए नकद रखा था। साथ ही 5 बोरी गेहूं, 3 बोरी चावल भी रखा था। ये सभी जलकर राख हो गया। बताया कि उसी में वो रह रहे थे, जिसके लिए उसमें दो चौकियां, बिस्तर, कपड़ा आदि भी रखा था। हालांकि संयोग अच्छा था कि उसमें रखा गैस सिलेंडर फटा नहीं, अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नगर में वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी के आवास पर पहुंचे पूर्व गृह राज्यमंत्री व कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवाओं से की राजनीति में आने की अपील
सैदपुर : मृत के गोवंश की पड़ी थी लावारिस लाश, पशुप्रेमी ने साथियों संग गड्ढा खुदवाकर किया दफन >>