सादात : दो बाइकों की सीधी टक्कर में 3 घायल, बीडीसी प्रतिनिधि की हालत गंभीर, रेफर





सादात। थानाक्षेत्र के मंजुई चट्टी पर बीती रात दो बाइकों की सीधी टक्कर में हुरमुजपुर के बीडीसी प्रतिनिधि समेत 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रतिनिधि को बेहद गंभीर हाल में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। रविवार की रात हुरमुजपुर निवासी बीडीसी प्रतिनिधि दिनेश यादव दीना बाइक से जा रहे थे। उसी समय उनकी बाइक से दूसरे बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शादियाबाद के कुकुड़ा गांव निवासी आदित्य कुमार व उसके साथी अमन कुमार को चेहरे व पैर में चोटें आईं। दोनों को निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया। वहीं हालत बिगड़ने पर दिनेश को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : शहादत दिवस पर एसडीएम को सौंपा गया पत्रक, शहीद-ए-आजम की प्रतिमा लगवाने की मांग
सैदपुर : नगर में वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी के आवास पर पहुंचे पूर्व गृह राज्यमंत्री व कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवाओं से की राजनीति में आने की अपील >>