बहरियाबाद : खाजेपुर के प्राथमिक स्कूल का दरवाजा व ताला तोड़कर हजारों रूपए कीमत के सामान चोरी



बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के खाजेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने स्कूल का दरवाजा व ताला तोड़कर एमडीएम के अनाज सहित हजारों रूपए कीमत के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह स्कूल पहुंचने पर लोगों को घटना का पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गांव स्थित स्कूल में शनिवार को छुट्टी हो गई थी। इस बीच रविवार की रात में किसी समय चोरों ने स्कूल के कार्यालय का दरवाजा तोड़कर अंदर से बच्चों के खेलकूद के सामान सहित एम्प्लीफॉयर आदि को गायब कर दिया। इसके बाद रसोईघर के ताले को तोड़कर अंदर से गैस सिलिंडर, दो भगौना, कई बर्तन, अनाज आदि पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह जब स्कूल खोलने के लिए प्रधानाध्यापक विमिलेश यादव पहुंचे तो कार्यालय का दरवाजा व रसोईघर का ताला टूटा देखा। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज