नंदगंज : अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्टरी चलाने वाले दो शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार, बरामद हुई थी हजारों बोतल ऑफिसर च्वाइस शराब



नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर व धोखाधड़ी के आरोपी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त बदमाश करीब 11 माह पूर्व पकड़ी गई अवैध शराब के मामले में भी फरार चल रहे थे। सूचना के आधार पर एसओ कमलेश कुमार टीम के साथ हाला चट्टी पर पहुंचे। वहां से भागने के इंतजार में वाहन का इंतजार कर रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए। उन्होंने अपना नाम रामाशीष यादव पुत्र नंदलाल यादव व रोशन लाल यादव उर्फ धनंजय पुत्र स्व. योगेंद्र यादव निवासी मड़ई हाला बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात हैं और वो गैंगस्टर सहित धोखाधड़ी आदि के मुकदमों में वांछित थे। बताया कि वेदपुरवा निवासी अभिषेक यादव मनोज पुत्र चंद्रिका बेहद शातिर व कुख्यात अपराधी है। वो गिरोह चलाता है, जिसमें रामाशीष व रोशनलाल सहित धनेश कुमार पुत्र रामजनम राम निवासी भवानीपुर, रामपुर मांझा सदस्य हैं। बताया कि करीब 11 माह पूर्व नारायणपुर हाला से 193 पेटियों में ऑफिसर च्वाइस की 2316 बोतल, 6 पेटियों में ऑफिसर च्वाइस की कुल 192 बोतल, 19 पेटियों में कुल 912 पाउच रॉयल क्लासिक व्हिस्की, 8 पेटी में कुल 384 शीशी राजधानी व्हिस्की, 48 बोतल बिना रैपर के अंग्रेजी शराब, ऑफिसर च्वाइस का 48 रैपर, 25 पेटियां, 10 किलो यूरिया, 5 किलो फिटकरी आदि सामान बरामद करते हुए अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। इसी मामले में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। टीम में एसओ समेत कां. सुरेंद्र कुमार, जमील अंसारी, सत्यप्रकाश यादव व मनीष प्रताप चौहान रहे।