गाजीपुर : भाजपा कार्यालय पर प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग किया संवाद, समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा



गाजीपुर। क्षेत्र के छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उनसे संवाद किया। इसके बाद समस्याओं से सम्बंधित शिकायतों का अतिशीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। कहा कि सरकार की योजनाओं में हर जरूरतमंद के लिए अवसर उपलब्ध है। सरकार की सभी उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ताओं से आगामी 28, 29 व 30 मार्च को जनसंपर्क का व्यापक अभियान चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, पारसनाथ राय, अभिनव सिन्हा, रामनरेश कुशवाहा, संतोष यादव, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, श्यामराज तिवारी, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता, अखिलेश राय, सुरेश बिन्द, अनिल राजभर, मयंक जायसवाल, अविनाश सिंह, लालसा भारद्वाज, माया सिंह, मुरली कुशवाहा, विश्वप्रकाश अकेला आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओपी राय ने किया।