सिधौना : गौरहट में गोमती में नहाते हुए डूबे बाकी दोनों बच्चों का एसडीआरएफ को अब तक नहीं लगा पता, पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के गौरहट में सोमवार को गोमती नदी में नहाते हुए डूबे 3 बच्चों में दो बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। जिससे पूरे दिन दोनों बच्चों के परिजनों सहित गांव के लोग गोमती किनारे ही जुटे हुए थे और बच्चों को याद करके बिलख रहे थे। वहीं बच्चों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सुबह से ही जुट गई है और हर संभावित तरीके से उनकी तलाश कर रही है लेकिन घटना के 24 घंटों से भी अधिक समय बीतने के चलते उनका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पूरे दिन गोमती किनारे गौरहट में ग्रामीणों सहित पुलिस की टीम तैनात थी। वहीं नदी में महाजाल डालने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम अपने गोताखोरों से भी बच्चों की तलाश करा रही है। घटनास्थल पर गोमती नदी के यू आकार में होने के चलते एसडीआरएफ टीम को भी बच्चों को ढूंढने में परेशानी हो रही है। क्योंकि वहीं पर नदी एकदम से उल्टी दिशा में घूम जाती है, वहीं थोड़ा आगे जाकर एल आकार में घूम जाती है। बता दें कि सोमवार को गांव निवासी 6 साल के दीपांशु कुमार पुत्र श्यामसुंदर, 7 साल के रितेश कुमार पुत्र सिकंदर व 8 साल के आरके राम उर्फ छोटक पुत्र द्वारिका प्रसाद नदी में नहाते समय डूब गए थे। जिसमें दीपांशु की लाश तो तुरंत मिल गई लेकिन बाकी दो दोस्तों का अब तक पता नहीं चल सका है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दीपांशु तो वहीं मिल गया लेकिन बाकी के दोनों बच्चे घुमावदार क्षेत्र होने से तेजी से आगे बह गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है। बेहद दुःखद घटना होने से जहां सोमवार की शाम को गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला, वहीं मंगलवार को भी किसी के घर पर चूल्हा नहीं जला। लोग मर्माहत थे। एसडीआरएफ की टीम मंगलवार की शाम साढ़े 6 बजे अंधेरा होने तक बच्चों की तलाश कर रही थी। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : ट्रेनों में सो रहे यात्रियों के जेवर, मोबाइल आदि चोरी करने व लूटने वाले दो शातिर बदमाश औड़िहार से गिरफ्तार
सैदपुर : डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को होगा ‘विधित्सा-2025’, प्रदेश के मंत्री करेंगे शिरकत >>