गाजीपुर : प्रदेश के 8 व केंद्र सरकार के 10 साल पूरे होने पर योजनाओं के प्रसार के लिए लगेगी 3 दिवसीय प्रदर्शनी, डीएम ने सभी विभागों को दिया निर्देश





गाजीपुर। सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के साथ प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास भवन सभागार में आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आगामी 25, 26 व 27 मार्च को सभी विभागों की सम्पूर्ण योजनाएं, राज्य व केन्द्र सरकार की 8 व 10 वर्षों की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त लाभार्थियों की संख्या एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के बाबत मेला लगाया जाएगा। जिसके लिए रविवार को संबंधित ऑडिटोरियम व विकास भवन सभागार में लगने वाले मेला-प्रदर्शनी की तैयारियों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद विकास भवन सभाकक्ष में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के 8 व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं व उपलब्धियों को इस 3 दिवसीय मेले में करीब 60 स्टॉलों पर लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गोष्ठी, कवि सम्मेलनों व लोक संगीत के भी आयोजन को कहा। इस दौरान लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने व प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम पर चर्चा की। बताया कि आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। प्रदर्शनी मेला में राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा कराये गये कार्यों व योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी स्टाल लगाकर आमजन को दी जाएगी। इसके साथ ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कहा कि मेले में फूड कोर्ट भी लगाये जाएंगे, जिसमे स्थानीय व्यंजनों के विशेष स्टॉल होंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, सीआरओ आयुष चौधरी, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ अंशुल मौर्य, डीपीओ संजय सोनी, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : तेली साहू महासंगठन ने कराया होली मिलन समारोह व वैश्य समागम, राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने की अपील
बहरियाबाद : सलेमपुर बघाईं के वनवासी बस्ती में शार्ट सर्किट से लगी आग में 7 लोगों की गृहस्थियां जलकर राख, खुले आसमान के नीचे आए 7 परिवार >>